अमृत भारत स्टेशन स्कीम में नेपानगर रेलवे स्टेशन का 21.80 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प सांसद

afzal Tadavi
0
  - अमृत काल में नेपानगर रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदल जाएगी, आभार पीएम  नेपानगर। नेपानगर रेलवे स्टेशन की तस्वीर अब बदल जाएगी, यात्रियों को आधारभूत आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। 21.80 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन स्कीम अंतर्गत कायाकल्प होने जा रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सौगात मेरे खंडवा लोकसभा क्षेत्र के नेपानगर विधानसभा को दी। इसके लिए मैं मोदी और रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का आभार व्यक्त करता हूं। यह बात रविवार को खंडवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत नेपानगर में शिलान्यास के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से एक साथ 508  रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस स्कीम में नेपानगर रेलवे स्टेशन को भी चयनित किया गया है। अमृत काल में देश के प्रधानमंत्री द्वारा रेल सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण तेजी से किया जा रहा है । यह सौगात केवल नेपानगर के लिए नहीं है, लेकिन आसपास के सभी क्षेत्र वासियों के लिए मिली सौगात है।  कोविड काल में जिन ट्रेनों का स्टॉपेज नेपानगर रेलवे स्टेशन पर बंद हुआ था। उसमें से लगभग कई ट्रेनों का स्टॉपेज  पुन: शुरू हो गया है। शेष ट्रेनों का स्टॉपेज भी जल्द शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर मेरे द्वारा रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से भेंटकर आग्रह किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन ट्रेनो का भी जल्द ठहराव शुरू होगा। भुसावल नागपुर पैसेंजर ट्रेन के लिए भी प्रयास जारी है। कार्यक्रम में सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने देशभक्ति की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर नेपानगर विधायक सुमित्रा कासडेकर, मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, पूर्व महापौर अतुल पटेल,नगर परिषद अध्यक्ष भारती विनोद पाटिल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चौहान, मधु चौहान, सांसद प्रतिनिधि मनोज टंडन, भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुनील वाघे, जनभागीदारी अध्यक्ष महेंद्र कामले, एमआईसी चेयरमैन भारत इंगले, नितेश दलाल, महेंद्र इंगले, मंडलअध्यक्ष विक्रम चौहान, रेलवे सलाहकार समिति के रवि मालानी, नेपानगर सीएमडी सौरभ देव, एसपी देवेंद्र पाटीदार, कार्यक्रम के रेलवे नोडल अधिकारी अर्पित गुडघे, रेलवे स्टेशन मास्टर नागवंशी, शकील अहमद खान सहित जनप्रतिनिधि, नगरवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बुरहानपुर रेलवे स्टेशन मैनेजर पुष्पेंद्र कापड़े ने किया।  यह मिलेगी सुविधाएं  अमृत भारत स्टेशन स्कीम में नेपानगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। स्टेशन के प्रवेश द्वार, लॉबी के साथ आगे के भाग में सुधार, भू दृश्य, सड़क, सत्तह, पैदल यात्री पथ, पार्किंग, सभी प्लेटफार्म पर पूर्ण सीओपी का प्रावधान,जलापूर्ति वृद्धि,प्रतिक्षालय, बुकिंग कार्यालय, ट्रेन इंडक्शन बोर्ड आदि सुविधाओं से लेस होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)