चेतावनी के बाद भी शासन ने पूरी नहीं की मांगे, हड़ताल पर बैठे
अगस्त 16, 2023
0
सहकारिता संघ के कर्मचारी बुरहानपुर। कांग्र्रेस ने सोमवार बुधवार से मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ के सदस्य अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर खंडवा रोड स्थित कृषि उपज मंडी में अनिश्चित हड़ताल पर बैठ गए है। इससे जिलेभर की 175 राशन दुकानों सहित सहकारिता समितियां बंद हो गई। कर्मचारियों ने 11 को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी थी कि 15 अगस्त तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो 16 अगस्त से हड़ताल पर बैठेंगे। कर्मचारियों ने ये भी चेतावनी दी है कि प्रदेश में 55 हजार कर्मचारी है। सभी कर्मचारी मतदान नहीं करेंगे जयंत पटेल ने बताया सहकारी समिति कर्मचारियों की पिछले कई सालों से मांगे लंबित है। हमारी मांग है कि पैक्स कर्मचारी सेवा नियम 2019, मार्च 2021 में गठित शासकीय कमेटी के अनुसार संस्था को वेतनमान दिया जाना तय है। इसमें प्रभारी समिति प्रबंधक, सहायक प्रबंधक लेखापाल, लिपिक, कैशियर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, विक्रेता, कनिष्ठ विक्रेता, भृत्य और चौकीदार शामिल है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में समिति सहायकतों से 60 प्रतिशत पद पर हो रही भर्ती, पदोन्नति जल्द बिना किंतु, परंतु के पूरी कर आदेश पारित करें। प्रदेश में संस्थाएं सभी तरह के ऋण वितरण वसूली, खाद बीज वितरण, फसल बीमा, उचित मूल्य की दुकानें, खाद्यान्न वितरण कार्य बंद कर दिया है। 22 अगस्त को भोपाल में पूरे प्रदेश में 55 हजार पैक्स और पीडीएस कर्मचारी एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। पटेल ने कहा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंको में समिति सहायकों से 80 प्रतिशत पद पर हो रही भर्ती, पदोन्नति जल्द बिना किन्तु, परंतु के पूर्ण कर आदेश पारित किया जाएं।