वन विभाग को ना ड्रोन और ना ही पैदल तलाश में मिला तेंदूआ, ना कोई निशान दहशत बरकरार
बुरहानपुर। इंदिरा कॉलोनी और आदर्श कॉलोनी में दिखाई देने वाले तेंदूओं को ढूंढने के लिए वन विभाग ने ड्रोन से सर्चिंग की। इसके लिए वन विभाग के जवान एक 100 फीट ऊंची इमारत पर चढ़े। यहां से ड्रोन चलाया। ढाई फीट के तेंदूए को ढूंढने के लिए लगभग ढाई सौ फीट उपर तक ड्रोन उड़ाया। वन विभाग के मुताबिक तेंदूए की ऊंचाई लगभग ढाई तीन फीट और लंबाई एक मीटर होती है। ड्रोन ने तीन से चार किमी की परिधि में ग्राम पातोंडा की पुलिस लाइन तक चक्कर लगाया, लेकिन कहीं भी तेंदूआ दिखाई नहीं दिया।
ड्रोन से ढूंढने के साथ ही वन विभाग के लगभग 35 जवानों ने इंदिरा कॉलानी से पातोंडा रोड क्षेत्र में लगभग दो घंटे तक सर्चिंग की। सर्चिंग करने के लिए जवान खेत-खेत घूमे। किसानों, पशुओं को चराने वाले चरवाहों से बातचीत की, लेकिन किसी ने भी अमले को तेंदूए की मौजूदगी नहीं होना बताया। सभी ने कहा कि हमं तेंदूआ दिखाई नहीं दिया। तेंदूए को ढूंढने के लिए जवान जमीन पर निशान भी ढूंढते चले। कहीं भी पदमार्ग नहीं मिले। दूसरी ओर आदर्श कॉलोनी की बिल्डिंग से ड्रोन ने एक-एक खेत को छान मारा। चार किमी की परिधि में ड्रोन को घुमाया गया। जमीन से लेकर ऊंचाई तक ड्रोन उड़ाकर नजरें दौड़ाई। डिस्प्ले में कहीं भी तेंदूए जैसे वन्य प्राणी हरकत नहीं दिखाई दी।
चरहवाहों, किसानों का वीडियो किय रिकॉर्ड
वन जवानों ने पैदल खेतों में सर्चिंग करते हुए किसानों, चरवाहों से बातचीत की। इस दौरान जवानों ने किसानों का बोलते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किया। जवानों ने तेंदूए दिखाई देने के बारे में पूछा तो सभी ने यही कहा कि हमें तेंदूआ दिखाई नहीं दिया है।
वन विभाग ने दिया ये तर्क
वन विभाग ने तर्क दिया है कि जिस क्षेत्र में तेंदूआ रहत है। वहां आसपास के मवेशी डर जाते है। उन्हें तेंदूए या अन्य शिकारी जानवर का आभास हो जाता है। इसलिए उस क्षेत्र से मवेशी दूर चले जाते है। कुत्ते भी आसपास दिखाई नहीं देते है, लेकिन जिन क्षेत्रों में तेंदूआ देखे जाने का दावा किया जा रहा है, उन क्षेत्रों में ऐसा कुछ भी नहीं है। मवेशी घूम रहे हैं।
इस दिन यहां दिखने का दावा
15 अगस्त की रात से तेंदूआ दिखाई देने का दावा किया जा रहा है। 15 अगस्त की रात इंदिरा कॉलोनी में घर के बाहर खड़े युवक को तेंदूआ दिखा। यहां दो लोकेशन पर लगे सीसीटीवी में तेंदूए जैसा वन्यप्राणी दिखाई भी दिया। इसके बाद कॉलोनी के ही दुर्गा माता मंदिर के पास एक महिला ने शावक दिखाई देने का दावा किया। तीसरी बार आदर्श कॉलोनी में छत पर खड़ी महिला और उसके बेटे ने तेंदूआ दिखाई देने की बात कही।