कांग्रेस झूठ का पुलिंदा, भाजपा सरकार जो वादे करती है वह पूरा करती है- सांसद
अगस्त 05, 2023
0
बुरहानपुर। आप सभी ने प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का 15 माह का कार्यकाल देखा है। किसानों, युवाओं,महिलाओं, गरीबों, मजदूरों के लिए जो वादे किए थे वह झूठ का पुलिंदा निकला। उन्होंने कहा था कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे, कन्यादान की राशि दुगनी करेंगे, लेकिन सरकार बनते ही एक भी वादा पूरा नहीं किया हां इतना जरूर किया कि किसानों को डिफाल्टर बना दिया, जन कल्याण की ढेरों योजनाएं बंद कर दी। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार दोबारा से बनते ही हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों के ब्याज का कर्ज माफ किया, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 51 हजार कर दी, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू की, भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो वादा करती है वह पूरा करती है। आने वाले समय में यह कांग्रेसी आप सभी के बीच फिर से आएंगे, झूठे वादे कर गुमराह करने का प्रयास करेंगे । लेकिन आप इनके झूठे वादों में मत आना। यह बात आज खंडवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने ग्राम दरियापुर में विकास पर्व अंतर्गत आयोजित लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में कही,उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, उज्जवला योजना सहित ढेरों जन हितेषी योजनाओं का लाभ आज अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। हमारी बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी हैं। आज करोड़ों रुपए के विकास कार्य गांव व शहरों में हो रहे हैं। 2 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक सुमित्रा कासडेकर , भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को सहित जनप्रतिनिधियों ने ग्राम दरियापुर, खड़कोद, बड़झिरी, बोदरली, डोंगरगांव में 2 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इन विकास कार्यों में ग्रेवल रोड, पंचायत भवन, सीसी रोड, कॉम्प्लेक्स भवन, खेल मैदान, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन, एलईडी लाइट स्थापना कार्य आदि शामिल है। इस दौरान सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री युवा अन्नदुत योजना के 5 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अनिल राठौर, जनपद पंचायत प्रतिनिधि प्रदीप पाटील, विनोद पाटील, अंत्योदय समिति के अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि अनिल भोसले, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, किसान मोर्चा महामंत्री सुनील वाघे,सांसद प्रतिनिधि मनोज टंडन, आदित्य प्रजापति, भाजपा महामंत्री मनोज माने, श्रीराम पाटील, मोहन राठोर सहित सरपंच, पंच व जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।