बुरहानपुर जिले में प्रवासी विधायकों का आगमन, कोर कमेटी की बैठक संपन्न
बुरहानपुर। जनता पार्टी के प्रवासी विधायकों का दौरा शनिवार से प्रारंभ हो गया है। पार्टी ने बुरहानपुर विधानसभा के लिए महाराष्ट्र खामगांव विधायक आकाश फुंकर, जलगांव-जामोद विधायक डॉ. संजय कूटे नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौपी है। प्रवासी विधायकों ने बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक स्थानीय सर्किट हाउस पर ली। बैठक में पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत, हार के पीछे के कारण, विधानसभा में संगठन और अभियानों की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही स्थानीय राजनीतिक कारक पर पार्टी पदाधिकारियों से खुलकर विचार विमर्श किया। विधायक 20 से 27 अगस्त तक जिले की दो विधानसभाओं नेपानगर और बुरहानपुर में रहकर पार्टी, नेता कार्यकर्ताओं और संगठनात्मक कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक में विधायक आकाश फुंकर ने कहा मध्यप्रदेश का संगठन आदर्श संगठन के रूप में जाना जाता है। हम भाग्यशाली है कि म.प्र. विधानसभा चुनाव में काम करने का मौका मिला। यहां प्रवासी विधायक मंडल स्तरीय मूल्यांकन, मोर्चा प्रकोष्ठ के साथ बैठक करेंगे। संपर्क से समर्थन अभियान, शहर के प्रभावशाली, महत्वपूर्ण मतदाताओं, केंद्र सरकार की उलब्धियों को आमजन के बीच लेकर पहुंचेंगे। समूह बैठक लेंगे। लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। विधायक हर मंडल में बैठक भी करेंगे। आखिरी में 26 और 27 को विधानसभा स्तर पर सभा होगी। मुख्य उद्देश्य प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव के लिए सक्रिय करना है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया 7 दिवसीय प्रवासी विधायक प्रवास अभियान के लिए जिला प्रभारी डॉ. मनोज माने व सह प्रभारी ईश्वर चौहान का बनाया गया है। भाजपा नेता चिंतामन महाजन को बुरहानपुर शंकर चौहान को नेपानगर विधानसभा का संयोजक बनाया गया है। बैठक में पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, नेपानगर विधानसभा संयोजक राजेश चौहान, जिला महामंत्री लक्ष्मण महाजन, प्रदीप पाटिल, अशोक महाजन सहित नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा कोर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।