आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम को पत्र लिखकर मांगी स्कूटी

afzal Tadavi
0
 मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों के लिए आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
#Burhanpur. आशा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर काम पर जाने के लिए स्कूटी मांगी है। सोमवार को आशा कार्यकर्ताएं और सुपरवाईजर जिला मुख्यालय पर कलेक्टोरेट पहुंची। सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें स्कूटी सहित अन्य मांगे पूरी करवाने की मांग की गई है। आशा कार्यकर्ताएं और सुरपरवाईजर  ने कहा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से हम अंसतुष्ट है। कार्यकर्ताओं का कहना है  पिछले दिनों हमारे हितों मं जो घोषणाएं की थी, उससे पूरी तरह हमारी मांगों का निराकरण नहीं हुआ है। सोमवार को आशा कार्यकर्ताएं और सुपरवाईजर जिला मुख्यालय पहुंची। कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी अंसतुष्टी का कारण बताया। 
कार्यकर्ताओं ने बताया 29 जुलाई को मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। इसमें आशा, सुपरवाईजर के मासिक मानदेय को  4500 रुपए प्रतिमाह किया है, लेकिन आशा आशा और सुपरवाईजर की और भी मांगे है। इसमें आशा, सुपरवाईजर को यात्रा भत्ता 50 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 150 रुपए किया जाएं। यात्रा भत्ता बिल बनाकर भुगतान होने की पात्रता हो। संविदा कर्मचारी का दर्जा देकर संविदा कर्मचारी के समान सुविधाएं प्रदान करें। प्रत्येक माह में निर्धारित मानदेय 10,500 से बढ़ाकर 24,000 रुपए करें। भ्रमण के लिये स्कूटी की व्यवस्था करें। प्रत्येक आशा सुपरवाईजर को शासन के नियमानुसार अवकाश का लाभ लाभ दें। आशा कार्यकर्ता को प्रत्येक माह में निर्धारित मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10,000 तक करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)