रेलवे स्टेशन पर बुजूर्गों, दिव्यांगों के लिए होगी ये खास सुविधा, सांसद करेंगे शुभारंभ

afzal Tadavi
0


बुरहानपुर। शहर के रेलवे स्टेशन पर 23 अगस्त से यात्रा करने वाले बुजूर्गों, दिव्यांगों के लिए खास सुविधा शुरू होने वाली है। ये खास सुविधा लिफ्ट की है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल दोपहर 1 बजे लिफ्ट का शुभारंभ करेंगे। स्टेशन पर कंपकंपाते हुए हाथों में लाठी टेकते हुए चलने वाले, व्हील चेअर पर आने वाले बुजूर्गों को अब पैदल पुल पार करने की परेशानी नहीं होगी। अब एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। अब तक हो ये रहा था कि बुजूर्ग या दिव्यांगों को एक से दूसरे प्लेटफार्म ले जाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब यह परेशानी नहीं होगी।  1320 किलो वजन उठा सकेगी लिफ्ट 23 अगस्त से बुरहानुर रेलवे स्टेशन पर सुविधा शुरू हो जाएगी। यह लिफ्ट 1320 किलो तक वजन उठा सकती है। मतलब एक बार में कई यात्री इसका उपयोग कर प्लेटफार्म बदल सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)