वल्र्ड कप के महौल में निर्दलीय के इनस्वींगर का पूर्व मंत्री ने 16 संकल्प से किया डिफेंड, उड़ेगी गिल्लियां या लगेगा सिक्सर

afzal Tadavi
0
निर्दलीय के प्रतिज्ञा पत्र के बाद आया भाजपा प्रत्याशी का संकल्प पत्र, पानी, सिंचाई, कपड़ा, शिक्षा को किया शामिल बुरहानपुर। दुनिया में क्रिकेट वल्र्ड का बुखार है। वल्र्ड के घमासान में आज सेफीनाइनल मैच भी आ गया। वल्र्ड के इस बुखार में चुनाव भी पता हुआ है। सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी को आउट करने के लिए एक से बढक़र एक गेंद अपने संकल्पों, प्रतिज्ञा पत्रों के रूप में फेंक रहे हैं। चुनावी पिच पर सबसे पहले निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धनसिंह चौहान ने प्रतिज्ञा पत्र के रूप में एक इनस्वींगर फेंका है। दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस ने भी 16 संकल्पों का पत्र जारी कर निर्दलीय के इनस्वींगर को डिफेंड किया है, लेकिन अभी फाइनल बाकी है। तीन दिसंबर को फाइनल का परिणाम आएगा और इसी में पता चलेगा कि निर्दलीय के इनस्वींगर गिल्लियां उड़ाएगी या फिर सिक्सर लगेगा। निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धनसिंह चौहान ने प्रतिज्ञा पत्र में सबसे बड़ी घोषणा 150 एकड़ जमीन रोजगार के लिए देने की बात कही है तो भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस भी कम नहीं है। उन्होंने अपने 16 संकल्प पत्र के माध्यम से बिजली, पानी, सिंचाई, टैक्सटाइल, शिक्षा, स्वास्थ्य की गेंद फेंकी है। दोनों ही प्रत्याशियों के संकल्प और प्रतिज्ञा पत्र जनता के बीच पहुंच चुके है, लेकिन चर्चा है कि जनता का मन, मत के रूप में बदलने के संकल्प पत्र भारी पड़ेगा या प्रतिज्ञा पत्र बाजी मारेगा। मेरे जीवन का सार और मेरा संसार है संकल्प पत्र जारी करने के दौरान अर्चना चिटनीस ने कहा बुरहानपुर ही मेरे जीवन का सार और मेरा संसार है। भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस ने विधानसभा क्षेत्र बुरहानपुर के विकास का 16 सूत्रीय संकल्प पत्र-2023 जारी करते हुए कहा कि मेरे अपनों का बुरहानपुर सबके सपनों का बुरहानपुर यह मेरे मन का सहज भाव है, भावना है मेरी। बुरहानपुर ही मेरे जीवन का सार और मेरा संसार है। जिसके लिए मैं क्षण-क्षण सोचकर उसे करने की हर कोशिश करके विकास को परिणाम तक पहुंचाने के लिए पल-पल जीती हूं। ये है चिटनीस का 16 सूत्रीय संकल्प पत्र ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना, अन्य सिंचाई परियोजनाओं का विकास, कृषि और उद्यानिकी, उद्योगों व टेक्सटाइल सेक्टर का विकास, यातायात व परिवहन, शहरी विकास, पंचायत और ग्राम विकास, शिक्षा सुविधाओं का विस्तार, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, रोजगार के साधनों का विकास, रेशम उत्पादन, खादी सेक्टर का विकास, विद्युत आपूर्ति व ऊर्जा उत्पादन, पर्यटन, धार्मिक स्थलों, संस्कृति के केन्द्रों व पुरातात्विक स्थलों का विकास, पशुपालन व डेयरी विकास, पर्यावरण संरक्षण व मौसम परिवर्तन और सरदार वल्लभ भाई पटेल सुमंगलम वन का निर्माण को प्राथमिकता में शामिल किया गया है। हर्षवर्धन के 25 वादे निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धनसिंह चौहान के प्रतिज्ञा पत्र में 25 वादे किए गए है। इसमें सबसे बड़ा वादा रोजगार के लिए 150 एकड़ जमीन दिए जाने का है। इसके अलावा महिलाओं को कुटिर उद्योग, लघु उद्योग के माध्यम से रोजगार देना शामिल है। इसके अलावा जिला अस्पताल में 24 घंटे जरूरतमंदों की सेवा के लिए कर्मचारी रखे जाने की बात कही गई है। इसके अलावा कृषि कॉलेज, सरकारी कर्मचारियों को 2004 से बंद पुरानी पेंशन को लागू करवाने का प्रयास, सभ्ीा धर्म के मेले, उत्सव, पर्व, जतरा, शोभायात्रा, कावड़ यात्रा, तीर्थ में पुख्ता इंतजाम करने, किसानों के लिए बुरहानपुर को केला हब बनाना, मंडी टैक्स अन्य राज्यों के समकक्ष या कम कराने का प्रयास सहित अन्य वादे शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)