ई-हास्पीटल: मरीजों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं, घर बैठे इस कोड को करे स्कैन, हो जायेगा रेजिस्ट्रेशन

afzal Tadavi
0
जिला अस्पताल में मरीजों के लिए नई सुविधा शुरू, लंबी लाइन में लगने की परेशानी से बचेंगे मरीज 
बुरहानपुर। जिला अस्पताल में मरीजों को लिए नई सुविधा शुरू कर दी गई है। ये सुविधा आनलाइन ओपीडी पर्ची की है। मरीज अस्पताल आने से पहले घर बैठे एप खोलकर ओपीडी पर्ची का क्यूआर कोड स्कैन करके पर्ची बनवा सकते है। घर पर पर्ची बनाने के बाद जिला अस्पताल की ओपीडी की लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मोबाइल पर अपना नंबर दिखाकर काउंटर से पर्ची प्राप्त कर सकेंगे और सीधे डॉक्टर को दिखा सकेंगे।  पर्ची बनाने के लिए मरीज के पास क्यूआर कोड होना जरूरी है। ये क्यूआर कोड किसी भी एप के क्यूआर स्कैनर से स्कैन की जा सकेगी। कोड स्कैन करते ही जिला अस्पताल की आनलाइन सुविधा खुल जाएगी। इसमें पर्ची बनाने के लिए मरीज को उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर, बीमारी सहित अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करना होगी। जानकारी दर्ज करने के बाद ओपीडी की पर्ची जनरेट हो जाएगी। इसके बाद मरीज को अस्पताल आना है और काउंटर पर आनलाइन वाली पर्ची दिखाना है। काउंटर से रसीद मिलेगी। इसके बाद मरीज डॉक्टर के पास जा सकेंगे।  

अस्पताल में ये होती है परेशानी 
जिला अस्पताल में हर दिन सैकड़ो मरीज आते है। मरीज को पर्ची बनाने के लिए ओपीडी की खिड़की के बाहर खड़े रहना पड़ता है। कई बार सैकड़ो मरीज एक साथ पहुंच जाती है। इससे लाइन लंबी हो जाती है। एक मरीज को आधे से एक घंटे तक लाइन में खड़े रहना पड़ता है। इससे मरीज की परेशानी और बढ़ जाती है। 

 अब तक 13 मरीजों ने बनाई पर्ची 
यह सुविधा 20 अगस्त से शुरू की गई है। अब तक 13 मरीजों ने आनलाइन पर्ची बनाई है। इस नई सुविधा के लिए अस्पताल में ओपीडी के पास ही नया काउंटर शुरू किया है। यहां पर मरीज आनलाइन रजिस्ट्रेशन दिखाकर पर्ची ले सकते हैं। इसी काउंटर के पास क्यूआर कोड भी लगा है। आमजन क्यूआर कोड का फोटो लेकर मोबाइल में रख सकते हैं।  
ई-हास्पीटल में आनलाइन होगी सभी सुविधा
 सरकार द्वारा जिला अस्पताल को ई-हास्पीटल बना रही है। इसके लिए लगभग सभी सुविधाएं आनलाइन की जा रही है। हाल में मरीजों के लिए टोकन नंबर की सुविधा शुरू की है। इससे मरीज डॉक्टर के पास अपना नंबर आने पर जा रहे हैं।  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)