#burhanpur jila asptal - थूकने पर जुर्माना लगाते नहीं, कोने-कोने में रख दिए संक्रमण के पात्र

afzal Tadavi
0
- जिला अस्पताल की सीढिय़ों के कोनो में पीक करने के लिए रखे पात्रों से संक्रमण का खतरा, अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही
बुरहानपुर। जिला अस्पताल में जगह-जगह संक्रमण के पात्र रख दिए है। ये पात्र पीकदान है। इसमें आते-जाते लोग थूक रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा है। जुर्माना लगाने के बजाय लोगों को संक्रमण फैलाने की सुविधा दे दी गई है। लोग भी इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन को थूकने से फैलने वाले संक्रमण के बारे में अच्छी तरह पता होने के बावजूद लापरवाही बरती जा रही है। जिला अस्पताल में थूकने पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था है, लेकिन इसका उपयोग कभी नहीं किया जाता है। हालत ये है कि अस्पताल के सभी कोने पान, गुटकों की पीक से लाल पड़े हुए है। जब अस्पताल प्रबंधन इसे रोकने मेें नाकाम हो गया तो कोनों में थूकने के लिए टब रख दिए है। ये पूरे अस्पताल में जगह-जगह है। मतलब जगह-जगह अस्पताल में संक्रमण फैलाने की व्यवस्था अच्छी तरह कर रखी है। सीढिय़ों, दरवाजों, बरामदों में रखे है टब जिला अस्पताल में हर दिन सैकड़ो लोग आते हैं। इनमें कुछ मरीज और कुछ उनके परिजन होते हैं। कई लोग पान, गुटका खाकर अस्पताल में घुसते हैं। अब थूकने के लिए जगह नहीं मिलती है तो अस्पताल के कोनों का उपयोग ये लोग अच्छी तरह करते हैं। सूचना के पास रख दिया टब जिला अस्पताल में एक जगह थूकने पर 200 रुपए जुर्माना लगाए जाने की सूचना लिखी गई है। इसी के पास में थूकने के लिए एक टब भी रखा है। लोग आते-जाते इसमें थूक रहे हैं। जबकि यहां पर टब रखने के बजाय थूकने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए था। कोरोना से सबक नहीं लिया, कर रहे अनदेखी कोरोना काल में थूकने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया था। कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए इस पर शासन, प्रशासन ने आदेश जारी किए थे। कोरोना के दौरान इसका पालन किया गया, लेकिन अब जिला अस्पताल में इस व्यवस्था को भुला दिया गया। कोरोना से भी सबक नहीं लिया गया। नुकसानों के बारे में जानने के बावजूद अनदेखी की जा रही है। थूकने से ऐसे फैलता है संक्रमण डॉक्टरों के मुताबिक आमतौर पर लोगों को थूकने की आदत होती है। यह संक्रमण का कारण बन सकता है। इसलिए थूक से परहेज करने की जरूरत है। किसी व्यक्ति को बलगम आ रहा है। इसका मतलब उसे कोई न कोई बीमारी जरूर है। कफ की शिकायत होने पर बलगम को थूकना ही है तो टीश्यू पेपर पर थूकने के बाद उसे सुरक्षित डिस्पोज करें। बेसिन या बाथरूम में थूकने के दौरान स्थान को अच्छे से धोना जरूरी है। इधर-उधर थूकने से संक्रमण लोगों में जा सकता है। इसके लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)